New Delhi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानि 10 फरवरी को हेमिलटन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता विपक्षी टीम को दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी किवी टीम की शुरूआत शानदार रही और पहली साझेदारी 80 रनों की हो गई। इस दौरान सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट 25 गेंद पर 43 रन और कॅालिन मुनरो ने 40 गेद पर 72 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने भी 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। ऐसे में अब भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 213 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना पड़ेगा।
मालूम हो कि पिछले तीन महीने से भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक तरफ जहां टीम इंडिया आस्ट्रेलिया को उसी के सरजमी पर टेस्ट सीरीज में हराकर ट्राफी अपने नाम की तो वहीं दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भी हराया। ऐसे में अब न्यूजीलैंड में खेले जा रहे टी20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी।
ये रही भारतीय टीम (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद।
ये रही न्यूजीलैंड टीम (प्लेइंग इलेवन)- टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेनिजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
Latest posts by Rohit Pandey (see all)
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से हार्दिक पंड्या हुए बाहर - February 21, 2019
- विंडीज ने बरसाए अंधाधुंध छक्के, सबसे ज्यादा छक्के का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,फिर भी गंवाया मैच - February 21, 2019
- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने कहा, हार्दिक पंड्या से ज्यादा बेहतर हैं मार्कस स्टोइनिस - February 20, 2019